बिजनेस
भारत का बैंक कर्ज 2020 में हल्का बढ़कर GDP के 56 फीसदी के बराबर, समकक्ष देशों से फिर भी कम: बीआईएस

देश में बैंक ऋण वृद्धि दर बेशक 2020- 21 में 5.56 प्रतिशत पर 59 साल के सबसे निचले स्तर तक गिर गई है लेकिन 2020 में बैंक ऋण का स्तर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 56 प्रतिशत पर पहुंच गया।