हैंडपंप से निकला दूषित पानी, ददरा गांव में दो की मौत, पांच बीमार– News18 Hindi

इस मामले के सामने आने के बाद गांव पहुंची स्वस्थ्य विभाग की टीम ने दवा का वितरण किया और बीमार लोगों का ईलाज शुरू कर दिया है. सीएमओ के मुताबिक गांव में शौचालय का पानी रिस कर हैंडपम्प के पानी के स्रोत में मिल गया था. जिसका पानी पीने के बाद लोग बीमार हुए फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गई.
राजगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ददरा गांव से सूचना थी कि वहां कुछ लोग ग्रुप में बीमार हो गए. वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गई उसको निरीक्षण करने पर पाया कि वहां पर एक जगह ऐसा थी जहां शौचालय था. वहां का पानी बगल के हैंड पाइप को प्रदूषित कर रहा था. उससे पानी जा रहा था उसी पानी को पीने वाले बहुत सारे लोग बीमार पड़ गए. फूड प्वाइजनिंग दूषित पानी की वजह से कई लोग बीमार पड़ गए जिसमें 2 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है.
एक 70 साल की वृद्ध महिला है. दूसरी 3 वर्ष की बच्ची है. वहां पर बाकी लोग भी बीमार थे जिनको अस्पताल में लाया गया और दो लोगों को इलाज करके छोड़ दिया गया है. बाकी तीन लोग का भी इलाज चल रहा है. अस्पताल में इसके संबंध में यही रिपोर्ट है. हमारी टीम जाकर के बचाव संबंधित जो कार्य वह कर रही है. स्वास्थ शिक्षा बारे में लोगों को बता रही है. साफ सफाई से रहे प्रदूषित पानी को न पिएं. वहां जो ब्लीचिंग वगैरह का छिड़काव करना है वह सब वहां पर काम किया गया है ताकि लोगों को शुद्ध जल पीने को मिल सके.