भारत लंगड़ा नहीं रहा बल्कि दौड़ रहा है, वैक्सीनेशन पर चिदंबरम के तंज का नड्डा ने दिया जवाब

इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है-भारत लंगड़ा नहीं रहा है बल्कि अपने नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है. सोमवार को बने रिकॉर्ड के बाद मंगलवार और बुधवार को भी पचास लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े कांग्रेस की नापसंदगी के लिए पर्याप्त हैं. दरअसल ये कांग्रेस की संस्कृति है कि जब भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो पार्टी सवाल खड़े करती है.
वैक्सीनेशन पॉलिसी पर घेरने के चक्कर में गलत बोल गए थे चिदंबरम
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर केंद्र पर आरोप लगाया था. हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद अपना बयान वापस ले लिया. चिदंबरम ने संशोधित वैक्सीन नीति को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. चिदंबरम ने कहा था- किसी ने नहीं कहा कि केंद्र को टीके नहीं खरीदने चाहिए. पीएम अब राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं – वे टीके खरीदना चाहते थे इसलिए हमने उन्हें अनुमति दी. बताइए कि किस सीएम, किस राज्य सरकार ने किस तारीख को मांग की कि उन्हें टीके खरीदने की अनुमति दी जाए.’
बाद में चिदंबरम ने ट्वीट किया- ‘मैंने ANI (समाचार एजेंसी) से कहा था कि वह बताएं कि कौन सी राज्य सरकार ने कहा था कि उन्हें वैक्सीन खरीदने की अनुमति दी जाए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस बाबत एक चिट्ठी की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट किया है जिसमें बंगाल सरकार ने वैक्सीन पर निर्माताओं से बात करने की अनुमति मांगी थी. मैं गलत था. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं.’