अंतरराष्ट्रीय
ब्लैक सी में ब्रिटेन के युद्धपोत पर रूसी नौसेना की फायरिंग, लड़ाकू विमान ने की बमबारी

रूसी नौसेना ने बुधवार को ब्लैक सी में गश्त कर रहे ब्रिटेन की रॉयल नेवी के युद्धपोत एसएमएस डिफेंडर पर फायरिंग की है। इतना ही नहीं, रूस के एसयू-34एम लड़ाकू विमान ने जहाज के रास्ते पर बम गिराकर दहशत फैलाने की कोशिश की।