कोरोना वैक्सीन लगवाई है तो ठीक नहीं तो बस में नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है पूरा मामला… if not vaccinated cant travel in bus from jabalpur nodss– News18 Hindi

जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने अब फैसला किया है कि केवल उन्हीं यात्रियों को बस का टिकट दिया जाएगा जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. वहीं बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने अंतर राज्य बस टर्मिनल में वैक्सीनेशन भी करवाया है. यहां पर आने वाले यात्रियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
…तो ही मिलेगा टिकट
बस ऑपरेटर्स का कहना है कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए बस ऑपरेटर्स ने ये फैसला किया है कि अब यात्रा करने से पहले यात्रियों से ये जानकारी ली जाएगी की उन्होंने वैक्सीन लगवाई है कि नहीं और अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो यात्रा का टिकिट नहीं दिया जाएगा. बस ऑपरेटर्स का कहना है कि फिलहाल वैक्सीन की कमी है इसलिए रोजाना बस स्टेशन टर्मिनल में वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा है लेकिन जैसे ही जिला पूर्ण वैक्सीनेशन की ओर बढ़ेगा बस ऑपरेटर सख्ती से यह नियम लागू कर देंगे कि बिना वैक्सीन लगवाए किसी भी यात्री को बस का टिकट नहीं दिया जाएगा.