बिहार पहुंचे Family Man, कहा- चाहता हूं बेटी भी रंगमंच से जुड़े family man manoj vajpayee reached bihar said i want that my daughter should also become actor nodss– News18 Hindi

खास तौर पर जिस तरह उत्तर बिहार में पेड़ लगाने का कार्यक्रम हुआ है वह शायद ही किसी दूसरे राज्य में देखती हैं. मनोज बाजपेयी ने कहा कि शबाना दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और फिलहाल मुंबई में रहती हैं. उन्होंने देश विदेश का भ्रमण किया है लेकिन उन्हें बिहार जैसा राज्य देखने को नहीं मिला.
बिहार आर्ट थियेटर से जुड़े रहेंगे मनोज
मनोज ने कहा कि अब वो हमेशा बिहार आर्ट थियेटर यानी कालीदास रंगालय से जुड़े रहेंगे. बिहार में यह रंगमंच का केंद्र है लेकिन इसकी वर्तमान हालत देखकर दुख होता है लेकिन अब हम सब मिलकर इसको बेहतर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि अभी तो शुरुआत है बिहार में थियेटर, कालिदास रंगालय के लिए भविष्य में कई कार्यक्रम भी करेंगे. आज बिहार आर्ट थियेटर में कलाकारों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा.
इच्छा है कि बेटी भी रंगमंच से जुड़े
मनोज बाजपेयी ने कहा कि उनकी इच्छा की उनकी बेटी भी रंगमंच से जुड़े. हालांकि यह पूरी तरह उसका फैसला होगा कि उसे बड़ा होकर क्या बनना है. गौरलतब है कि मनोज बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं. उनके घर के दूसरे सदस्य अभी भी यहीं रहते हैं. मनोज पहली बार अपनी पत्नी और बेटी के संग अपने गांव भी गए थे.
टीकाकरण के लिए भी की अपील
पटना पहुंचे मनोज ने जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह से भी मुलाकात की. उनके घर पर मनोज ने एक वीडियो के माध्यम से बिहार के लोगों टीकाकरण अभियान में भाग लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से ही हम कोरोना से बच सकते हैं.