राष्ट्रीय
गड्ढे में गिरा नन्हें हाथी का बच्चा, सूंड से किया इशारा और फिर…

केरल के कोच्चि में एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया. कोच्चि से करीब 70 किलोमीटर दूर कोठामंगलम के पास एक हाथी गड्ढे में गिरे इस हाथी के बच्चे को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण जंगल की जमीन गिली है ऐस में नन्हें हाथी का पांव फिसल गया होगा और वो गड्ढे में गिर गया होगा.