Grand Launch Of The Sanjeevani Anthem federal bank network 18 initiative for vaccination


Network 18 और फेडरल बैंक की पहली संजीवनी- एक टीका जीवन का.
नई दिल्ली. देश में कोरोना रोधी टीकाकरण में जागरुकता के लिए नेटवर्क 18 और फेडरल बैंक की पहल- ‘संजीवनी- जीवन का एक टीका’ का एंथम सोमवार को लॉन्च किया गया. कोविड के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बनाए गए इस एंथम में अपील की गई है कि सभी वैक्सीनेशन कराएं. कैंपेन एंथम का नाम है- ‘टीका लगा.’
इस दौरान एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान CNN-News18 के एंकर आनंद नरसिम्हन, संगीतकार शंकर महादेवन, अभिनेता सोनू सूद, हर्षदीपकौर, फेडरल बैंक के एमडी श्याम श्रीनिवासन, अपोलो से डॉक्टर अनुपन सिबल, संगीतकार सिद्धार्थ और शिवम महादेव, गीतकार तनिष्क नाबर मौजूद रहे. सभी ने देश के लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूत करने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं.
अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि इस पूरे अभियान का लक्ष्य है कि वैक्सीन्स के लिए अफवाह को दूर किया जा सके. बता दें नेटवर्क 18 और फेडरल बैंक संजीवनी अभियान के ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद हैं. वहीं यह गीत मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने कंपोज़ किया. कैंपेन एंथम में अपील की गई है कि अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं.
Network-18 देश के सभी नागरिकों से अपील करता है कि वह अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं और सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें ताकि देश जल्द से जल्द कोरोना को मात दे पाए. अगर आप के पास ऐसी कोई सुविधान नहीं है जिसके जरिए आप कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर पाएं तो हम आपको बता दें कि सोमवार से संशोधित टीकाकरण नीति के तहत आप वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यानी अब आपको वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.