गाजियाबाद मामले में Twitter India ने पूछताछ में शामिल होने के दिए संकेत


ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली. गाजियाबाद के वायरल वीडियो मामले ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ में शामिल होंंगे. सोशल मीडिया कंपनी ने यूपी पुलिस को अनौपचारिक रूप से इस आशय की जानकारी दी है. बता दें गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को एक नोटिस भेजकर उन्हें यहां इस महीने की शुरुआत में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुए कथित हमले से संबंधित मामले की जांच में शामिल होने को कहा था.