खेल
On This Day: कोहली समेत 3 दिग्गज भारतीयों का हुआ था टेस्ट डेब्यू, क्रिकेट जगत में छूई हैं ऊंचाइयां

आज ही के दिन उन तीन भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हुआ था जिन्होंने भारत का सिर विश्वभर में गर्व से ऊंचा किया है। वो तीन खिलाड़ी हैं, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व बल्लेबाज और भारत की ‘दीवार’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़।