बेटा PM मोदी की कैबिनेट में मंत्री, माता-पिता खेतों में करते हैं मजदूरी-Tamil Nadu Union minister L Murugan parents works as daily laour in fields– News18 Hindi

मीडिया की टीम जब उनके घर पहुंची तो मुरुगन के माता पिता दिल्ली से करीब ढाई हज़ार किलोमीटर दूर नमाक्कल ज़िले के कोनुर गांव में काम कर रहे थे. 59 साल की मां ए वरुदाम्मल और 68 साल के पिता एल लॉगानथन किसी और की खेत में मजदूरी कर रहे थे. मीडिया को इनसे बात करने के लिए खेल के मालिक इजाजत लेनी पड़ी.
नहीं लिया कामयाबी का श्रेय
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब मुरुगन के माता-पिता से बातचीत की तो इन्होंने अपने बेटे की कामयाबी का श्रेय लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर हमारा बेटा केंद्रीय मंत्री बन जाए तो हम क्या कर सकते हैं. हमने उसके करियर में तरक्की के लिए कुछ भी नहीं किया.’
मजदूरी करते हैं माता-पिता
एल मुरुगन दलित हैं और वो अरुणथातियार समुदाय से आते हैं. नमाक्कल ज़िले में इनका छोटा सा घर है. माता पिता को जब भी जो काम मिलता है वो कर लते हैं. कभी खेतों में मजदूरी का काम तो कभी कुली काम. जब इन्हें अपने पड़ोसियों से बेटे की मंत्री बनने की खबर मिली ये दोनों खेतों में काम कर रहे थे. लेकिन बेटे की कामयाबी के बारे में सुनने के बाद भी ये नहीं रुके और लगातार काम करते रहे.
कर्ज ले कर पढ़ाया बेटे को
मुरुगन के पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बेहद अच्छा था. उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. फिर बाद में मुरुगन ने चेन्नई के अंबेदकर लॉ कालेज से कानून की पढ़ाई की. पिता को बेटे की पढ़ाई के लिए दोस्तों में पैसे उधार लेने पड़े थे. मुरुगन ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष बनने के बाद चेन्नई में अपने माता-पिता को साथ रहने के लिए बुलाया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वे लौट गए. मुरुगन की मां ने कहा, ‘हमलोग कभी-कभी तीन-चार दिनों के लिए चेन्नई जाते थे. लेकिन उसके बिजी लाइफस्टाइल में हम फिट नहीं हो पाए. लिहाजा हमलोग फिर से अपने गांव कोनुर आ गए.’
ये बड़ी उपलब्धि है
एल मुरुगन ने मंत्री बनने के बाद अपने माता-पिता को फोन किया था. तब इन दोनों ने उनसे पूछा था कि क्या तमिलनाडु बीजेपी इकाई के अध्यक्ष पद से उनका मौजूदा पोस्ट बड़ा है. मुरुगन के माता पिता कहने हैं, ‘हमारा बेटा बड़े पद पर पहुंच गया है. मां-बाप के तौर पर हमारे लिए ये बड़ी उपलब्धि है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.