सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में उछाल, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट Gold price becomes expensive silver prices rise know the latest rate before buying


Gold
Highlights
- 66,139 रुपये प्रति किलोग्राम हुई चांदी की कीमत
- 51,559 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना
- वायदा बाजार में 51,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबलेे रुपये के मूल्य में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 51,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को सोना 51,559 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 224 रुपये के तेजी के साथ 66,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 75.95 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लौटी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,926 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.28 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,926 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।
वायदा बाजार में भी बढ़ी कीमत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोने का वायदा भाव 42 रुपये की तेजी के साथ 51,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 68 रुपये की गिरावट के साथ 66,237 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।