Bolero pikup collides with truck 1 barati killed and 12 injured nodark

ललितपुर. यूपी के ललितपुर में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Lalitpur) हुआ है. दरअसल बारातियों से भरी एक पिकअप ट्रक से टकराई गयी है. इस हादसे में दो बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी है, तो वहींं 12 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में 15 बाराती सवार थे.
यह हादसा ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव के पास हुआ है. वहीं, राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की मौत हो चुकी है. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से चार की हालत नाजुक है. वहीं, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बहरहाल, जिस पिकअप में बाराती जा रहे थे उसका नंबर यूपी 94 सी 9011 है. वहीं, ट्रक का नंबर यूपी 94 टी 8308 है.
कस्बा पाली से महरौनी के खटौरा जा रही थी बारात
इस हादसे में दूल्हे के रिश्तेदार के साथ एक बैंड कर्मी की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बारात ललितपुर जिले के कस्बा पाली से महरौनी के खटौरा जा रही थी. इस बीच पिकअप वाहन की महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव के पास ट्रक से भिड़ंत हो गयी. पिकअप में 15 बाराती सवार थे. इसके अलावा पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाही की जा रही है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |