कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे हैं सफर,राजस्थान-पंजाब के रूट पर चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, चैक करें लिस्ट


भारतीय रेलवे (File Photo)
Indian Railways: राजस्थान और पंजाब के रूट पर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें रोड अंडर ब्रिज कार्य कार्यों के चलते प्रभावित रहेंगी. बठिण्डा-सूरतगढ के बीच चलने वाली दोनों दिशाओं में ट्रेन को 21 जून से रद्द किया जा रहा है. कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी करने का फैसला किया गया है.
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से राजस्थान और पंजाब के रूट पर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) रोड अंडर ब्रिज (Road Under Bridge) कार्य कार्यों के चलते प्रभावित रहेंगी.
बठिण्डा-सूरतगढ के बीच चलने वाली दोनों दिशाओं में ट्रेन को 21 जून से रद्द किया जा रहा है. कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी करने का फैसला किया गया है. यात्रियों को अपना सफर शुरू करने से पहले इन ट्रेनों का शेड्यूल भी पता कर लेना जरूरी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 21 जून को बठिण्डा-सूरतगढ रेलखण्डों के मध्य 06.00 से 12.00 बजे तक (06़ घण्टे), 25 जून को हनुमानगढ-श्रीगंगानगर रेलखण्डों के मध्य 09.10 से 13.40 बजे तक (04़ घण्टे 30 मिनट) व 01 जुलाई को सूरतगढ-श्रीगंगानगर रेलखण्डों के मध्य 10.30 से 04.30 बजे तक (04़ घण्टे 30 मिनट) रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण ब्लाॅक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
यह भी पढ़ें : रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, गुवाहाटी के लिए चलेंगी ये वीकली स्पेशल ट्रेनें, तुरंत बुक करा लें टिकटउत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ये निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगीः-
रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा 21 जून को रद्द रहेगी.
रीशेड्यूल रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 01 जुलाई को सूरतगढ से अपने निर्धारित समय 12.30 बजे के स्थान पर 01 घंटे देरी से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी.
2. गाडी संख्या 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा 01 जुलाई को सूरतगढ से अपने निर्धारित समय 16.10 बजे के स्थान पर 35 मिनट देरी से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी.