Congress-संकट के समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर ‘जेब काट रही है’ सरकार: कांग्रेस


कांग्रेस, ( प्रतीकात्मक फोटो )
पेट्रोल एवं डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस (congress) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संकट के समय लोगों को राहत देने की बजाय पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर जनता की ‘जेब काट रही है.’
नयी दिल्ली. कांग्रेस (congress) ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (rising prices of petrol and diesel) को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संकट के समय लोगों को राहत देने की बजाय पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर जनता की ‘जेब काट रही है.’
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास का यह हाल है कि जिस दिन पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़ते हैं तो ज्यादा बड़ी खबर बन जाती है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है.’’
ये भी पढ़ें : कोलकाता में BJP दफ्तर के बाहर लगे कैलाश विजयवर्गीय Go Back के पोस्टर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (priyanka gandhi vadra) ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘कोरोना संकट के बीच जनता को आशा थी कि सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए ’आहत योजना’ लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है. जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही है.’’ये भी पढ़ें : पति का बंटवारा: तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता के अहंकार में मदमस्त “भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार ने पेट्रोल और डीजल को आज 27 पैसे व 28 पैसे महंगा कर दिया है. 12 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. 4 मई, 2020 के बाद पिछले 13 महीनों में पेट्रोल 27.34 रुपये और डीजल 25.40 रुपये महंगा हो गया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कोरोना महामारी-महंगाई-मोदी सरकार, तीनों देश के लिए हानिकारक हैं. देशवासियों में मचे हाहाकार के बावजूद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जनता की जेब पर सीधा डाका है.’’
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.