खेल
शेफाली वर्मा ने खोला अपनी पावर हिटिंग का राज, भाई के साथ लगाती थी छक्कों का कॉम्पीटीशन पिता देते थे इनाम

मैच के बाद शेफाली ने अपनी पावर हिटिंग का राज खोलते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ छक्कों का कॉम्पीटीशन करती थी और इस कॉम्पीटीशन में जीतने वाले को उनके पिता इनाम देते थे।