मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस से लीक हुई थी वोटर लिस्ट, केरल पुलिस ने शुरू की जांच

सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ सूत्र ने शनिवार को बताया, ‘‘हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है क्योंकि हमें संदेह है कि हमारा कंप्यूटर हैक हो गया था और डेटा लीक हो गया था. ऐसा लगता है कि किसी ने केल्ट्रॉन कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए गए कंप्यूटर से डेटा लीक करने में मदद की थी, जिन्हें चुनाव के दौरान सीईओ कार्यालय में नियुक्त किया गया था. ’’
केल्ट्रोन ने आयोग की डेटा प्रबंधन और सुरक्षा में सहायता की थी. सत्तारूढ़ माकपा ने एक अप्रैल को चेन्निथला पर केरल के मतदाताओं की व्यक्तिगत जानकरी एक विदेशी वेबसाइट को ‘लीक’ करने का आरोप लगाया था.
इस बीच, चेन्नीथला ने कहा कि ‘‘मतदाता सूची में गलतियों को इंगित करने’’ के लिए प्राथमिकी दर्ज करना देश के लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ है.
चेन्निथला ने एक बयान में कहा, ‘‘चुनाव आयोग दोहराव वाले वोटों और फर्जी मतदाताओं को हटाने के बजाय उन लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है जिन्होंने सच सामने रखा था. ’’ अपराध शाखा ने आईटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों को लागू करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. माकपा ने आरोप लगाया था कि मतदाताओं की व्यक्तिगत जानकारी का भी विश्लेषण किया गया और वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया.