अंतरराष्ट्रीय
चीन को चुभ गई NATO की बात, बौखलाकर कहा- खतरा आने पर खुद की रक्षा करेंगे

यूरोपीय संघ में चीन के मिशन ने बीजिंग को ‘सुरक्षा चुनौती’ बताने वाले NATO के बयान की मंगलवार को निंदा की। चीन ने कहा कि वह तो वास्तव में शांति के लिए काम करने वाली ताकत है, जो खतरा आने पर स्वयं की रक्षा करेगा।