शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1200 अंक और निफ्टी 314 अंक टूटा, इंफोसिस में 7 प्रतिशत की गिरावट


Stock Market
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला। अगले 15 मिनट में ही बाजार की गिरावट और गहरा गई। और सेंसेक्स 1200 अंक तक और निफ्टी 300 से ज्यादा टूट गया। इंफोसिस का दिग्गज शेयर आज 7 प्रतिशत टूट गया। हालांकि बाजार में थोड़ी देर बाद रिकवरी जरूर दिखाई दी। बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी के बाद आज बाजार 4 दिनों के बाद खुले थे।
भारी गिरावट के बीच बैंक निफ्टी में गिरावट और गहरा गई। इस बीच, भारत VIX ने 15% की वृद्धि के साथ 20 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। आज मुनाफे में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.6% चढ़ा, वहीं टाटा स्टील और बजाज ऑटो भी मुनाफे में थे। इंफोसिस 7% टूटकर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक था। वहीं टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी के दोनों शेयर भी नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
इस बीच बात करें निवेशकों को होने वाले नुकसान की तो, बाजार की शुरुआत के साथ ही निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। गौरतलब है कि इससे पिछले सप्ताह के बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था।