खेल
सिंगल्स के बाद डबल्स में भी क्रेसीकोवा ने लहराया परचम, जोड़ीदार सिनियाकोवा के साथ जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

चेक गणराज्य की जोड़ी का एक साथ यह तीसरा खिताब है जबकि क्रेसीकोवा का अब तक का सातवां खिताब है। क्रेसीकोवा मौजूदा दौर में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।