कोरोना से अब तक 719 डॉक्टरों की मौत, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

नई दिल्ली. भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को अमेरिका के ड्रग रेगुलेटर एफडीए ने इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलने के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को कंपनी ने कहा कि वह कोवैक्सीन की मार्केटिंग आवेदन को समर्थन देने के लिए अमेरिका में क्लीनिकल ट्रायल आयोजित करेगी. वहीं PNB घोटाले में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी को फ्लाइट रिस्क होने की वजह से जमानत देने से इनकार कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समिट में दुनिया को दिया ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का मंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज G-7 देशों के सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया. कोरोना काल में पीएम ने अपने भाषण में हेल्थ की बात की. उन्होंने सम्मेलन में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया. बता दें कि इसबार सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है और उसने भारत को इस समिट में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण नई दिल्ली ने इस सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लेने का ऐलान किया था.
पीएम ने सम्मेलन को संबोधित करने के बाद ट्वीट कर कहा कि सम्मेलन में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान समर्थन देने वाले देशों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में ऐसे किसी महामारी से निपटने के वैश्विक प्रयासों का समर्थन करता है. मानवता के लिए ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ हमारा संदेश है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
CBI का हलफनामा, गिरफ्तारी से पहले ही भारत से भाग चुका था मेहुल चोकसी
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डोमिनिका हाईकोर्ट को बताया कि 2018 में उसके खिलाफ भारत में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह पहले ही वहां से भाग निकला.
सीबीआई ने अदालत को इस बात से भी अवगत कराया कि चोकसी ने इस बारे में कोर्ट को झूठी जानकारी दी है कि जिस वक्त उसने भारत छोड़ा था, उस समय उसके खिलाफ वहां कोई कार्यवाही नहीं चल रही थी. मेहुल चोकसी केस में भारतीय जांच एजेंसी ने शनिवार को डोमिनिका हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में ये सारी जानकारी दी है.
अमेरिका में कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल करेगा भारत बायोटेक
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को अमेरिका के ड्रग रेगुलेटर एफडीए ने इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलने के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को कंपनी ने कहा कि वह कोवैक्सीन की मार्केटिंग आवेदन को समर्थन देने के लिए अमेरिका में क्लीनिकल ट्रायल आयोजित करेगी.
दरअसल, भारत बायोटेक के यूएस पार्टनर ओक्यूजेन ने एफडीए के साथ वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) के लिए अप्लाई किया था. हालांकि अमेरिका ने इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी (EUA) देने से मना कर दिया था. कहा जा रहा है कि पूरे डेटा न होने के कारण ये फैसला लिया गया है.
मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, केंद्र से मिली सुरक्षा हटाने को कहा
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें दी गई केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली जाए. हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी.
एक दिन पहले ही शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय भगवा दल को जोरदार झटका देते हुए अपने पुत्र शुभ्रांशु के साथ अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने वापसी पर उनका स्वागत किया.
कोरोना संक्रमण फैलाने में ट्रेनों का बड़ा रोल, विशेषज्ञों ने बनाया देश का रिस्क मैप
भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है. इसी बीच हाल ही में हुए एक शोध में आशंका जताई गई है कि ट्रांसपोर्ट के तरीके और उनका लगातार इस्तेमाल देशभर में महामारी फैलाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.
पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के शोधकर्ताओं ने जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय शहरों का एक नक्शा तैयार किया था. इस नक्शे के जरिए संक्रमण से जूझ रहे शहर से वायरस फैलने के तरीके को समझा जा रहा था.
कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टरों की हुई मौत, सबसे ज्यादा बिहार से
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 719 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा बिहार में 111, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. आईएमए के मुताबिक पिछले साल कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 748 डॉक्टरों की जान गई थी.
अकाली दल और BSP के बीच हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे 2022 का चुनाव
पंजाब में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे. काफी वक्त से चल रही बातचीत के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा हो गई. दोनों दलों के बीच हुई डील के तहत BSP राज्य की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ओर बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा की उपस्थिति में शनिवार को गठबंधन का ऐलान हुआ. दोनों पार्टियों के कई बड़े नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे.
कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच का अंतर हो सकता है कम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को सबसे बड़े सुरक्षा कवच के रूप में देखा जा रहा है. यही कारण है कि भारत सरकार की ओर से पूरे देश कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक अभियान चलाया जा चुका है. कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बीच वैक्सीन की दो डोज के बीच के अंतर को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है.
दरअसल ब्रिटेनकी एक रिपोर्ट में कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच का अंतर घटाने की बात कही गई है. इस रिपोर्ट को देखने के बाद भारत का टीकाकरण विशेषज्ञ समूह कोविशील्ड की दूसरी खुराक में देरी के निर्णय की समीक्षा कर रहा है.
स्वस्थ हैं कोरोना संक्रमित पूर्व CM, मेकशिफ्ट अस्पताल में शिफ्ट किया
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.उनकी हालत स्थिर है. सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहों पर आईजीएमसी के एमस डॉक्टर जनक राज ने उनकी हालत गंभीर होने का खंडन किया है.
जनक राज ने कहा कि वीरभद्र सिंह स्वस्थ हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल 97 के करीब है. वहीं, उन्हें आईजीएमसी से कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वीरभद्र सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनके स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी गई है.
मेहुल चोकसी को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने माना- डोमिनिका छोड़कर भागने का डर
PNB घोटाले में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी को फ्लाइट रिस्क होने की वजह से जमानत देने से इनकार कर दिया है.
‘फ्लाइट रिस्क’ का मतलब ऐसे व्यक्ति से है, जिसके देश छोड़ने की आशंका होती है. डोमिनिका हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा, एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल चौकसी को जमानत दी जानी चाहिए.