पंडित ने पीएसओ को नहीं बताया था कि वह दक्षिण कश्मीर जा रहे हैं: पुलिस


पुलवामा के त्राल इलाके में दो जून को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने भाजपा पार्षद पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी (सांकेतिक तस्वीर)
Jammu Kashmir News: अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को मृतक नेता के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है क्योंकि उन्हें कश्मीर में पंडित की मौजूदगी के बारे में पता भी नहीं था, त्राल की तो बात ही छोड़ दीजिए.
श्रीनगर. पिछले हफ्ते जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकवादियों द्वार मारे गए भाजपा नेता राकेश पंडित (BJP Leader Rakesh Pandit) ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) को बताया था कि वह अभी भी जम्मू में हैं, जिस दिन उन्हें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama) के त्राल शहर में आंतकवादियों ने गोली मार दी थी. पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांचकर्ता पिछले डेढ़ साल में पंडित के त्राल के नियमित दौरे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को मृतक नेता के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है क्योंकि उन्हें कश्मीर में पंडित की मौजूदगी के बारे में पता भी नहीं था, त्राल की तो बात ही छोड़ दीजिए. अधिकारी ने बताया, ’उन्होंने (पंडित) फोन पर पीएसओ को बताया था कि वह अभी भी जम्मू में हैं.’ गौरतलब है कि पुलवामा के त्राल इलाके में दो जून को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने भाजपा पार्षद पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके साथ आई एक महिला घायल हो गई थी.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 56% फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिला वैक्सीन का दूसरा डोज, केंद्र ने राज्यों से कहा- योजना बनाएं
अब कतक 20 लोगों से हो चुकी है पूछताछअधिकारी ने बताया कि पंडित की हत्या के सिलसिले में अब तक 20 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जांचकर्ता 22 वर्षीय महिला से भी पूछताछ करना चाहते हैं, जो आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गई थी, लेकिन उसे महिला के अस्पताल से बाहर आने तक इंतजार करना होगा.
अधिकारी ने कहा, ’हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और मृतक से जुड़े सभी लोगों की जांच की जा रही है. यहां तक कि घटना के दिन मृतक की मेजबानी करने वाले परिवार से भी पूछताछ की जा रही है.’
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)