अंतरराष्ट्रीय
म्यामांर की सैन्य सरकार आंग सान सू की के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू करेगी अदालती कार्यवाही

म्यांमार की सैन्य सरकार अपदस्थ नेता आंग सान सू की के खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को अदालत में अपना मामला पेश करेगी। सू की के वकीलों ने इस बारे में बताया।