खेल
…जब एनरिक नॉर्खिया ने धोनी को समझ लिया था नौसिखिया बल्लेबाज, हो गई थी यह भूल !

साल 2010 में धोनी चैंपियंस लीग टी-20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुआई कर रहे थे। इसी साल धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल का खिताब भी जीता था। इसके बाद चैंपियंस लीग में खेलने के लिए टीम साउथ अफ्रीका गई थी।