आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन से लैस करेगी योगी सरकार- Yogi government will equip Anganwadi workers with smart phones in UP upas


मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन देने जा रही है.
Uttar Pradesh News: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन देने जा रही है. सरकार का मानना है कि स्मार्टफोन देने से आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में पारदर्शिता के साथ समय कम लगेगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (Anganwadi Workers) को स्मार्टफोन (Smart Phone) से लैस करने जा रही है. सरकार की योजना है कि हर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को स्मार्ट फोन देगी. यही नहीं सरकार सभी को स्मार्ट फोन के बेहतर उपयोग के लिए प्रशिक्षण भी देगी. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं.
दरअसल सरकार का मानना है कि स्मार्टफोन देने से आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में पारदर्शिता के साथ समय भी कम लगेगा. अब कार्यकत्रियों की मुट्ठी में आंगनबाड़ी की हर योजना का डाटा साथ रहेगा.