बंगाल भाजपा ने कहा- पार्टी दफ्तर के पास मिले 54 देशी बम


भाजपा के दफ्तर के पास से 54 देशी बम मिलने की बात कही जा रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
पार्टी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बम बरामद होने के बाद इलाके में बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया गया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास खिदिरपुर मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाकों में से करीब 54 देशी बम बरामद किए गए हैं. पार्टी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बम बरामद होने के बाद इलाके में बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन को मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) यूनिट के इनपुट के आधार पर बम मिले थे.
इस खबर में अभी और जानकारी आना बाकी है…