E bus operation from noida greater noida to ghaziabad dlnh

जानकारों की मानें तो ई-बसों के लिए ग्रेटर नोएडा रोड पर अकबरपुर-बहरामपुर में बस डिपो बनाया जा रहा है. करीब 22 हजार वर्गमीटर एरिया में यह डिपो तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. डिपो की चारों ओर से बाउंड़ीवॉल, वर्कशॉप, ड्रावइर और कंडक्टर के लिए रेस्ट रूम और ऑफिस बनाने का काम किया जा रहा है.
इसके साथ ही इसी परिसर में चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है. इसके लिए बिजली विभाग डिपो तक अलग से बिजली की लाइन खींच रहा है. जिस रफ्तार से डिपो का काम चल रहा है, उससे दावा किया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक डिपो बनकर तैयार हो जाएगा.
डिपो में बनेंगे 14 चार्जिंग स्टेशन
ई-बसों के लिए डिपो बनाने की जिम्मेदारी सरकारी संस्था सी एंड डीएस को दी गई है. डिपो में 14 चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं. इस पर करीब 9 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके लिए पावर स्टेशन बनाने के साथ ही अलग से लाइन भी डाली जा रही है. हालांकि, इस डिपो से 10 रूट पर ई-बसें चलाने की योजना है, लेकिन पहले फेज में 6 रूट से बसों को चलाने की योजना है.
पहले फेज में यह है ई-बसों का रूट्स
जानकारों का कहना है कि पहले फेज में ई-बसें कौशांबी से मुरादनगर, कौशांबी से एएलटी सेंटर, दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम, दिलशाद गार्डन से लालकुंआ तक दौड़ेंगी, गोविदपुरम से लालकुआं, प्रताप विहार, नोएडा सेक्टर 62 होते हुए नोएडा सिटी सेंटर, टीला मोड़, भोपुरा से नया बस अड्डा तक चलेंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.