कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाने के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली. नीति आयोग ने शनिवार को कहा है कि भारत ने टीकाकरण के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन की पहली खुराक 17.2 करोड़ लोगों को दी गई है, जबकि अमेरिका में वैक्सीन की पहली खुराक 16.9 करोड़ लोगों को मिली है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, “‘कोविड टीका की पहली खुराक देने के मामले में हमने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. ये सबूत है कि हम लगातार अपनी टीकाकरण अभियान को बेहतर और सघन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और आने वाले दिनों में टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाया जाएगा.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कुल 22.75 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगा है. इनमें से 17.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को देश में 33 लाख 57 हजार 713 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया.
मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18 से 44 उम्र वर्ग में 16,23,602 लोगों को वैक्सीन का पहला टीका दिया गया है. वहीं 31,217 लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगा. 1 मई को टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 2,58,45,901 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 1,18,299 लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका लगा है.
बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष के 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया है.देश में कुल 22,75,67,873 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा है. इनमें 99,44,507 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, 68,40,415 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी मिल गई है. अब क 1,60,45,747 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन का पहला टीका लगा है, जबकि 86,34,525 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.
60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में 6,01,48,354 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,91,09,193 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 4 जून को देश में 33 लाख 57 हजार 713 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.