Illegal Liquor seized in gautam budh nagar noida greater noida aligarh Illegal Liquor case dlnh

नोएडा. अगर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और ग्रामीण इलाकों में भी अलीगढ़ (Aligarh) जैसा शराब कांड हो सकता है. बड़ी मात्रा में बाहर से गौतम बुद्ध नगर में शराब लाई जा रही है. इसमे कच्ची शराब भी शामिल है. बीते दो दिन में पकड़ी गई शराब (Liquor) की बरामदगी देखकर खुश पुलिस (Police) भी हैरान है. इसी के चलते पुलिस शराब खरीदने वालों को इस तरह की शराब के बारे में अलर्ट कर रही है. अलीगढ़ का शराब कांड अभी ठंडा नहीं पड़ा है. मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मीडिया (Media) रिपोर्टस के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. वहीं पुलिस और प्रशासन 25 मौत का दावा करा है.
अगर 29 और 30 मई की ही बात करें तो गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 19 जगहों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं दो जगहों पर हो रही पार्टी में भी शराब बरामद की है. इस शराब तस्करी ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया है. कहीं तस्करी की आड़ में कच्ची (जहरीली) न खपा दी जाए, इसके लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सप्लाई होने से पहले ही शराब बरामद कर रही है.
कहां कितनी बरामद हुई अवैध शराब
1 थाना फेस-2 पुलिस ने 10 किलो 585 ग्राम अवैध गांजा और 28 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की.2 थाना दादरी पुलिस ने 46 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की.
3 थाना दादरी पुलिस ने 42 पव्वे अवैध शराब बरामद
4 थाना बीटा-2 पुलिस ने दो जगह से 48-48 पव्वे अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की.
5 थाना बिसरख पुलिस ने 130 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की.
6 थाना बिसरख पुलिस ने 96 पव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की.
खुशखबरी! सरकार के इन 3 कदम से सस्ता होगा सरसों और रिफाइंड तेल, जानें कितने गिरेंगे रेट्स
7 थाना रबूपुरा पुलिस ने 2 पेटी देशी हरियाणा मार्का और 10 पव्वे यूपी मार्का शराब बरामद की.
8 थाना जारचा पुलिस ने 32 पव्वे देशी शराब बरामद की.
9 थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 24 बोतल हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद की.
10 थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 12 बोतल हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद की.
11 थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 50 पव्वे देशी शराब बरामद की.
12 थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 12 बोतल हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद की.
13 थाना जेवर पुलिस ने 8 पेटी (384 पव्वे) अवैध शराब बरामद की.
14 थाना सेक्टर 24 पुलिस ने 65 पव्वे अवैध शराब बरामद की.
15 थाना नालेज पार्क पुलिस ने 94 पव्वे अवैध शराब बरामद की.
16 थाना सेक्टर 58 पुलिस ने 44 पव्वे देशी शराब बरामद की.
17 थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 48 पव्वे देशी शराब बरामद की.
18 थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 85 पव्वे देशी शराब बरामद की.
19 थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 48 पव्वे देशी शराब बरामद की.