सर्जरी के लिए कोरोना से उबरे मरीज को 6 माह तक इंतजार करना चाहिए, ICMR की सलाह


कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर. (पीटीआई फाइल फोटो)
ICMR Advice Coronavirus: आईसीएमआर और एनटीएफ के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से ठीक होने के 102 दिनों के भीतर आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट नहीं कराने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस से उबरे कई मरीज कुछ बीमारियों की सर्जरी (जिसे तुरंत करना जरूरी ना हो) कराने से पहले प्री-ऑपरेटिव प्रोटोकॉल के तहत एक बार फिर से अपना आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट कराते हैं, लेकिन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और कोविड-19 के लिए बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) के विशेषज्ञों की राय इसके खिलाफ है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया में सोमवार (31 मई, 2021) को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीएमआर और एनटीएफ के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से ठीक होने के 102 दिनों के भीतर आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट नहीं कराने की सलाह दी है. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों के शरीर में ‘डेड वायरस के कण’ मौजूद रहते हैं और हो सकता है कि इनकी वजह से कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए, जो कि गलत हो.