महाराष्ट्र में 2 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले, पिछले 24 घंटे में 402 मरीजों की मौत


16 मार्च को 17,864 कोरोना केस मिले थे. राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 16.44 फीसदी पर बना हुआ है. यानी कुल जांच में से 16 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में मृत्यु दर (fatality rate) 1.65 फीसदी पर बनी हुई है.
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,600 मामले दर्ज किए गए हैं. 16 मार्च के बाद महाराष्ट्र में सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. 16 मार्च को 17,864 कोरोना केस मिले थे. राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा 402 पर आ गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 16.44 फीसदी पर बना हुआ है. यानी कुल जांच में से 16 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में मृत्यु दर (fatality rate) 1.65 फीसदी पर बनी हुई है. महाराष्ट्र में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की तादाद भी अभी ऊंचे स्तर पर है. राज्य में दो लाख 71 हजार 801 एक्टिव केस हैं.
24 घंटे में 22 हजार से ज्यााद मरीजों को मिली छुट्ट
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 22, 532 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जबकि रिकवरी रेट महाराष्ट्र में 93.55 फीसदी पर बना हुआ है.अब तक कितने टेस्ट किए गए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,58,799 नए कोरोना के सैंपल्स की जांच गई है, जिसके बाद कुल जांच की गई नमूनों की संख्या बढ़कर 3,46,08,985 हो गई. विभाग ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 1,038 नए मामले सामने आए और 25 मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,03,560 हो गए और मरने वालों की संख्या 14,775 हो गई.