अब यात्रियों को मिलेगा एसी इकोनॉमी क्लास में सफर को मौका, रेलवे ने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक इन 27 नए एसी इकोनॉमी कोच को दुरंतो ट्रेन और देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलने वाली कई अन्य ट्रेनों में लगाया जाएगा. इन कोच में 72 की जगह 83 बर्थ होंगी. रेलवे इस समय इन कोच में सफर के लिए यात्री किराया तय कर रहा है. यह लंबी दूरी के लिए एसी सफर का अच्छा विकल्प होंगे.
इन कोच का किराया तय करने के लिए रेलवे यह भी बात ध्यान में रख रहा है कि यह उन लोगों की पहुंच में भी हो, जो स्लीपर क्लास में सफर करते हैं. यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि इनका किराया एसी थ्री टियर कोच के आसपास ही हो. अफसरों के मुताबिक इस मुद्दे पर मई से मामला अटका है. अब रेल मंत्रालय इन कोच के किराये को लेकर जल्द ही फैसला ले सकता है.
इसकी डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि ये स्लीपर कोच से बेहतर और एसी कोच की तरह ही रहें. साथ ही इसमें अधिक बर्थ के लिए अतिरिक्त जगह हो. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि रेलवे बोर्ड की अगली बैठक में इन कोच का किराया तय कर लिया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.