तेलंगाना में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मामले, 30 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन!


राज्य में 38,267 मरीजों का उपचार चल रहा है.
तेलंगाना में कुल संक्रमितों की संख्या 5,67,517 है और 3,961 मरीजों के उपचार के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,043 हो गई. राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 92.69 फीसदी है.
हैदराबाद में लॉकडाउन उल्लंघन के हर दिन करीब 8000 केस दर्ज
हैदराबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हर दिन करीब 8,000 केस दर्ज किए जा रहे हैं. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा कि हर रोज 4 से 5 हजार गाड़ियां भी जब्त की जा रही हैं.