अंतरराष्ट्रीय
इराक: मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी के बाद बगदाद में बढ़ा तनाव, सरकार पर रिहा करने का दबाव

इराक की राजधानी बगदाद में आतंकवाद के आरोपी एक मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी के बाद तनाव बढ़ गया है। बगदाद में कासिम महमूद मुस्लेह की गिरफ्तारी के बाद अर्द्धसैन्य समर्थकों एवं इराकी सरकार के बीच खतरनाक टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।