खेल
Jeetega India Haarega Corona : शमी-गिल समेत 5 खिलाड़ियों ने बताया कैसे दे सकते हैं कोरोना को मात

इंडिया टीवी के कॉन्कलेव के जरिए मोहम्मद शमी, आवेश खान, हर्षल पटेल, शुभमन गिल और मोंटी पनेसर ने देश की आवाम को मानसिक रूप से मजबूत रहने की सलाह दी है और साथ ही बताया है कि वह इस मुश्किल घड़ी में अपने और अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रख रहे हैं।