India trying to save vaccines by delaying shots for Covid patients Govt panel head


केंद्र सरकार ने अब कहा है कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं.
Corona Vaccination Drive: पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं और अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी. अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. बयान में कहा गया, ‘‘21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं.’’ दरअसल, वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्य केंद्र से अपील कर चुके हैं कि इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाए.