Farmer Protest: हिसार में किसानों का विरोध प्रदर्शन आज, चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम


किसानों को भी राज्य सरकार का समर्थन कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उसका साथ देना चाहिए.
Farmer Protest: किसान संगठनों ने कहा था कि वह सोमवार को हिसार पुलिस आयुक्तालय का घेराव करेंगे. उन्होंने किसानों पर कथित तौर पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हिसार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
किसानों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला बयान में कहा गया है कि बातचीत के लिए जिला प्रशासन के दरवाजे अब भी खुले हैं. हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अज्ञात 350 किसानों के ख़िलाफ ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर मामला दर्ज किया है. किसान और पुलिस के बीच झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.