भाजपा में अपने खिलाफ साजिश पर क्या बोले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है और कहा कि उनकी अपनी ताकत है और कोई भी उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म नहीं कर सकता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने पूर्ववर्ती येदियुरप्पा के साथ मतभेदों की खबरों को खारिज कर दिया.
येदियुरप्पा ने कोप्पल के जिला मुख्यालय शहर के लिए रवाना होने से पहले बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि मेरी उपेक्षा की जा रही है. मैं सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहा हूं.’ कोप्पल में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री बोम्मई भी शामिल हुए.
येदियुरप्पा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने शुरू में कोप्पल कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया था. लेकिन गुरुवार सुबह उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे. येदियुरप्पा ने कहा कि लोगों को उन्हें आमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना उनका कर्तव्य है.
भाजपा नेता ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं और हमारा केवल एक एजेंडा है-चुनाव, कर्नाटक में पार्टी को सत्ता में लाना. मैं इसके लिए अपनी तरफ से सभी जरूरी कोशिश करूंगा. राज्य में भाजपा समर्थक माहौल है. पार्टी मेरी उपेक्षा नहीं कर रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’ पार्टी में अपने खिलाफ साजिश की खबरों पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैंने एक पार्टी बनाई है. मैंने राज्य में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मेरी अपनी शक्ति है. राज्य के लोग इसे जानते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, BJP, BS Yediyurappa, Karnataka
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:52 IST