मौसम अपडेट: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक भारी बारिश का कहर, यहां स्कूल बंद; आज इन राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से न केवल जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, बल्कि सड़कों से लेकर गलियों तक में घुटनों तक पानी भर आया है. दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में न केवल 11 लोगों की मौत हुई है, बल्कि स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है. भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान आज यानी मंगलवार को बंद रहेंगे. वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से महाराष्ट्र से लेकर देश के पूर्वी हिस्से का हाल बेहाल है.
मौसम विभाग की मानें तो आज भी दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यूपी-बिहार से लेकर बंगाल, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश होगी. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया है और कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में बारिश हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से मौसम के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम अब ठंडा होने लगा है.
दिल्ली की बारिश ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है. इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है. शहर में 2020, 2018 और 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश नहीं हुई थी और 2019 में इस महीने 47.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है.
यूपी में आज भी स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा 11 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की जारी चेतावनी के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है. गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. यह आदेश सभी शिक्षा मंडलों के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए था, जहां अधिकांश जिलों में सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था, वहीं अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने तक का आदेश है.
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराषअट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, बंगाल, झारखंड, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पुडुचेरी, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rains, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 05:41 IST