खेल
45 साल की उम्र में डैरेन स्टीवन्स ने मचाया धमाल, 190 रनों की पारी खेलकर किया अद्भूत कारनामा

स्टीवन्स ने अपनी इस पारी में 15 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 9वें विकेट लिए 166 रनों की साझेदारी की जिसमें उनके जोड़ीदार ने सिर्फ 1 रन जोड़े। इस तरह केंट ने अंत में 307 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त को किया।