यौन उत्पीड़न के आरोपी IAS अधिकारी को बनाया गया SP,तो महिला कांग्रेस ने किया हल्ला बोल


सांकेतिक तस्वीर
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने राज्य के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री हिमंत बिस्व सरमा को लिखे पत्र में दावा किया कि ऐसे अधिकारी जनता का भरोसा हासिल नहीं कर सकते.
आईपीएस अधिकारी के खिलाफ असम पुलिस सेवा की एक महिला अधिकारी की नाबालिग बेटी के कथित यौन उत्पीड़न के लिये पिछले साल तीन जनवरी को पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब वह असम में पर्वतीय जिले का पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे. आरोप है कि एसपी ने 31 दिसंबर 2019 को नववर्ष की पार्टी रखी थी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी किशोर बेटी के साथ शरीक हुई थी. आरोपी अधिकारी ने जिला मुख्यालय में अपने आधिकारिक बंगले के एक कक्ष में नशे की हालत में लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.
इस कथित घटना के बाद उसका जिले से बाहर तबादला किया गया और गुवाहाटी में असम पुलिस मुख्यालय में तैनात कर दिया गया. असम के गृह एवं राजनीतिक विभाग आयुक्त व सचिव एम एस मनिवन्नन ने 14 मई को जारी आदेश कर आरोपी अधिकारी समेत विभिन्न आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था.