ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेः कथित शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले AIMIM नेता गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच टीम ने की कार्रवाई

अहमदाबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM ) गुजरात के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में एक शिवलिंग के दावे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दानिश कुरैशी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत दर्ज कराया था. विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि दानिश ने सोशल मीडिया पर ‘शिवलिंग’ पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी. जयदीप सिंह वाघेला द्वारा वासणा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया है. कुरैशी की टिप्पणी से नाराज वाघेला ने एआईएमआईएम नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वाघेला ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इस अभद्र ट्वीट से मेरी और हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. यह हिंदू समाज के खिलाफ साजिश है. इसलिए मेरी मांग है कि इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह देश और गुजरात में शांति कायम होने पर अराजकता पैदा करने की कोशिश है. इसलिए मेरी मांग है कि इस आदमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं News18 गुजराती से बात करते हुए, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वर्षों से सनातन धर्म के खिलाफ मुगलों का हमला होता रहा है. यह एक सोची समझी साजिश है. यह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) के नेताओं की साजिश है, जिसे हिंदू समाज स्वीकार नहीं करने वाला है. इसलिए मैंने तुरंत वासणा थाने में एक अर्जी दी.
कुरैशी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के एसीपी जेएम यादव ने पीटीआई के हवाले से कहा कि साइबर टीम के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई. प्रवक्ता कुरैशी के एक ट्विटर हैंडल से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. हमने ट्विटर हैंडल का तकनीकी विश्लेषण किया और कुरैशी को गिरफ्तार किया.
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में काशी ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे का काम किया गया. इस दौरान हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया कि मस्जिद में मौजूद वजूखाने में शिवलिंग मौजूद है. हालांकि, मामले में मुस्लिम पक्ष ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह एक फव्वारा है. बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट से कथित तौर पर पाए गए शिवलिंग के हिस्से की निगरानी करने का आदेश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AIMIM, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Masjid Survey
FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 10:56 IST