खेल
भविष्य को लेकर टॉटेनहम से ईमानदारी से चर्चा करने की जरूरत : हैरी केन

इंग्लैंड के कप्तान केन का टॉटेनहम के साथ अभी तीन साल का करार बाकी है। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, केन ने कहा है कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर चैयरमैन डेनियल लेवी के साथ चर्चा करने की जरूरत है।