राष्ट्रीय
केरल में 30 मई तो कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

तिरुवनंतपुरम. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल (Coronavirus Cases in Kerala) में 30 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और थिसूर में लगाया गया ट्रिपल लॉकडाउन शनिवार से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों ही शहरों में पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस लोड में गिरावट देखी गई है. विजयन ने कहा कि मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा. राज्य में कोरोना वायरस मामलों की जानकारी देते हुए विजयन ने कहा कि केरल में शुक्रवार को 29,673 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 41,032 लोग ठीक हुए हैं. विजयन ने बताया कि बीते एक दिन में 142 लोगों की मौत हुई है. केरल में अब तक 19 लाख 79 हजार 919 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 6994 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में फिलहाल 3 लाख 6 हजार 346 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 33 हजार 558 नमूनों की जांच की गई है. ये भी पढ़ें- कोविड-19 की तीसरी लहर का बच्चों पर असर की चेतावनी, जानें केंद्र और राज्य सरकारों की क्या तैयारी लगातार कम हो रहे हैं मामलेबता दें केरल में लगातार नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30,491 नये मामले सामने आये जबकि 128 लोगों की महामारी से मौत हो गयी. इससे पहले बुधवार को केरल में कोरोना वायरस के 32,762 ने नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. कर्नाटक में बढ़ाया गया लॉकडाउन बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक में भी 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने हालात की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है.
देश में ये है कोरोना की स्थिति गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई. देश में लगातार पांचवे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई. ये भी पढ़ें- राजस्थान: कोरोना से ठीक होने के बाद बच्चे जूझ रहे इस अजीबो-गरीब बीमारी से आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है.
देश में ये है कोरोना की स्थिति गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई. देश में लगातार पांचवे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई. ये भी पढ़ें- राजस्थान: कोरोना से ठीक होने के बाद बच्चे जूझ रहे इस अजीबो-गरीब बीमारी से आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है.
देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.