Tauktae cyclone mumbai bmc worker cleaning streets in heavy rain bgys


ताउते तूफ़ान ने कई जगह भारी तबाही मचाई है (credit: twitter/anandmahindra)
Taukte Cyclone: आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीएमसी की एक महिला कर्मचारी की वीडियो साझा करते हुए लिखा कि इस पर कोई प्रश्न नहीं उठाना चाहिए. आज के लिए इससे बेहतर मोटिवेशन कुछ नहीं हो सकता.
No question about it. No better motivation for today. And I know @mybmc provides them raincoats, but perhaps they can check again to ensure everyone has them… https://t.co/lpn13uKV3X
— anand mahindra (@anandmahindra) May 17, 2021
5 सेकेण्ड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि किस तरह बेतहाशा बारिश में भीगते हुए महिला कर्मचारी झाड़ू से सड़क की साफ-सफाई में जुटी है. इस दौरान बारिश से बचने के लिए उसने सिर पर पन्नी लगा रखी है. इस दरमियान उसके आसपास गाड़ियों का आना-जाना लगातार बना हुआ है.