राष्ट्रीय
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बारिश!


बारिश ने अब तक के 120 साल के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
Highest Rainfall in Delhi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यानी बुधवार सुबह 8.30 से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 119.3 मिलीमीटर बारिश (Rainfall) होना रिकॉर्ड किया है जो कि 1 दिन में 120 साल के बाद मई माह में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. पिछले 24 घंटे में 120 साल पहले मई माह में इतनी बारिश नहीं हुई थी. मौसम विभाग का यह ऑल टाइम रिकॉर्ड है जोकि 1901 से रिकॉर्ड किया जाता है.
नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए चक्रवाती तूफान टाउते (Cyclone Tauktae) से देश के तमाम राज्यों में कल से लगातार बारिश जारी है. दिल्ली और एनसीआर में भी मंगलवार रात्रि से जारी बारिश बुधवार दिन भर होती रही और गुरुवार की रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश ने अब तक के 120 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यानी बुधवार सुबह 8.30 से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 119.3 मिलीमीटर बारिश (Rainfall) होना रिकॉर्ड किया है जो कि मई माह में 1 दिन में 120 साल के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. वहीं, 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में 120 साल पहले मई माह में कभी नहीं हुई थी. मौसम विभाग का यह ऑल टाइम रिकॉर्ड है जोकि 1901 से रिकॉर्ड किया जाता है. इतना ही नहीं पिछले 10 साल के दौरान में पूरे मई माह में भी कभी 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. लगातार बारिश के चलते गुरुवार की सुबह पिछले 5 साल की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई है जिससे तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसे तीन रिकॉर्ड अलग-अलग बनाए गए हैं. बताते चलें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सफदरजंग में 19 मई को भी अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह 1951 के बाद अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले सबसे कम अधिकतम तापमान 13 मई, 1982 को रिकॉर्ड किया गया था. यह 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.इसके अलावा दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung) इलाके में बुधवार रात्रि 8:30 बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जोकि 1976 के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई. 24 मई, 1976 को 1 दिन में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. यह रिकॉर्ड भी कल टूट गया था. वहीं, इसने 1976 यानी कि 45 साल पहले 24 मई को रिकॉर्ड किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.