राष्ट्रीय
32762 new cases of corona virus in Kerala 112 deaths

तिरुवनंतपुरम. केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 32,762 ने नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों (Kerala Coronavirus Case updates) की संख्या बढ़कर 22,03,413 पर पहुंच गई. जबकि संक्रमण से 112 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या 6724 पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां पत्रकारों को बताया कि 48,413 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18,94,518 हो गई है, वहीं 3,31,860 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,40,545 कोविड-19 नमूनों की जांच की गई है और जांच संक्रमण दर 23.3 प्रतिशत है. एर्नाकुलम जिले में सबसे ज्यादा 4282 मामले आए हैं. इसके बाद मलप्पुरम में 4212 मरीज मिले. तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में तीन-तीन हजार मामले सामने आए हैं. सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस अब देश के सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.उत्तर प्रदेश- एक लाख 49 हजार 32 महाराष्ट्र- चार लाख 48 हजार राजस्थान- एक लाख 76 हजार 363
कर्नाटक- छह लाख तीन हजार 660 केरल- तीन लाख 62 हजार 675 तमिलनाडु- दो लाख 31 हजार 596 आंध्र प्रदेश- दो लाख 11 हजार 554 पश्चिम बंगाल- एक लाख 31 हजार 560 ये भी पढ़ेंः- चक्रवात ‘टाउते’ में देवदूत बने नौसेना के जवान, समुद्र में यूं किया बचाव, देखें तस्वीरें
कर्नाटक- छह लाख तीन हजार 660 केरल- तीन लाख 62 हजार 675 तमिलनाडु- दो लाख 31 हजार 596 आंध्र प्रदेश- दो लाख 11 हजार 554 पश्चिम बंगाल- एक लाख 31 हजार 560 ये भी पढ़ेंः- चक्रवात ‘टाउते’ में देवदूत बने नौसेना के जवान, समुद्र में यूं किया बचाव, देखें तस्वीरें
मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं आ रहे थे. मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले (4.14 लाख) आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे. हालांकि, लगातार तीन दिनों से देश में कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे आ रहे हैं.