मुंबई में नौसेना ने तूफान में फंसे 146 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी


दो बजरे की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया था. (AP Photo/Rafiq Maqbool)
Tauktae Cyclone Updates: सोमवार को निर्माण कम्पनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना (Navy) ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे.
सेना की बचाव टीमें तैयार समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के हवाले से बताया कि दियु में बचाव और राहत कार्य के लिए 6 आर्मी रेस्क्यु एंड रिलीफ टीमों को सक्रिय किया गया है. इसके अलावा तूफान के बाद के हालात से निपटने के लिए सेना की 6 अतिरिक्त टीमों को जूनागढ़ भेजा गया है. इसके अलावा कुछ टीमें बोटाड, अमरेली और भावनगर के लिए भी तैनात की गई हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)