दुखद! दुनिया में साथ आए और साथ ही चले गए, कोविड ने मेरठ के दो जुड़वा भाइयों की ली जान


जोफ्रेड और रालफ्रेड की बीते हफ्ते कोविड-19 के चलते मौत हो गई है.
Twin Brothers Died: परिवार ने भाइयों का शुरुआती इलाज घर पर ही किया. उन्हें लगा कि बुखार चला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके पिता ने बताया कि ऑक्सीजन (Oxygen) स्तर 90 पर पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी.

राफेल के तीन बेटे हैं. सबसे छोटे बेटे का नाम नेलफ्रेड है.
परिवार ने भाइयों का शुरुआती इलाज घर पर ही किया. उन्हें लगा कि बुखार चला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके पिता ने बताया कि ऑक्सीजन स्तर 90 पर पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी. दोनों भाइयों की पहली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, लेकिन कुछ दिनों बाद दूसरी RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आई.
ग्रेगोरी ने बताया, ‘रालफ्रेड ने आखिरी बार अपनी मां को कॉल किया था. वो अस्पताल के बिस्तर से ही बात कर रहा था.’ उन्होंने बताया, ‘उसने अपनी मां से कहा कि उसकी हालत सुधर रही है और जोफ्रेड की तबियत के बारे में पूछा. तब तक जोफ्रेड का निधन हो चुका था. इसलिए हमने एक कहानी बनाई. हमने उसे बताया कि हमें उसे दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ रहा है, लेकिन रालफ्रेड शायद जानता था. उसने अपनी मां से कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं.’