Cyclone Tauktae LIVE Tracking: कर्नाटक-केरल में तबाही मचाते हुए आगे बढ़ रहा तूफान टाउते, अलर्ट पर महाराष्ट्र और गुजरात

मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक इसके 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की दोपहर और शाम के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘टाउते’ से निपटने की राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की और उनसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
नडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गुजरात के गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, भावनगर, नवसारी, भरूच और जूनागढ़ जिलों में तैनात हैं.